अजमेर फतेह करने निकले भाजपा नेता

By: Nov 12th, 2018 12:02 am

 शिमला —लोकसभा चुनाव में पिछली दफा हिमाचल भाजपा के जिन नेताओं ने अजमेर में मोदी को 27 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दिलाई थी, उन्हें एक दफा फिर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार मामला लोकसभा चुनाव का नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव का है। राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, जहां अजमेर संभाग के तहत पांच जिले आते हैं। इन जिलों में 29 विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां हिमाचल भाजपा के नेताओं की जिम्मेदारी लगी है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल भाजपा के महामंत्री पवन राणा के नेतृत्व में यहां 29 लोगों की टीम बनाई गई है। यह पूरी टीम अजमेर पहुंच गई है और इसने मोर्चा भी संभाल लिया है। अजमेर में एक महीने तक हिमाचल भाजपा के ये नेता काम करेंगे और राजस्थान में भाजपा की सरकार को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, ताकि केंद्र में नरेंद्र मोदी मजबूत हों। पिछली दफा लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की बड़ी लहर थी और उस लहर में पूरा देश बह गया, परंतु इस दफा ऐसा नहीं है। इस बार केंद्र सरकार  का विरोधी पक्ष भी है, जिसके बीच भाजपा नेताओं को राजस्थान में जीत का परचम लहराना होगा। राजस्थान के राजनीतिक हालात किस तरह के हैं, यह तो बताया नहीं जा सकता, परंतु हिमाचल भाजपा की इस टीम को जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, क्योंकि इसके रहते लोकसभा में 29 विधानसभा में से 27 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने लीड हासिल की थी। इसी बूते इन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। पवन राणा की संगठन से जुड़े नेताओं की यह टीम जहां रविवार को अजमेर पहुंच गई, वहीं अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एक दूसरी टीम मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार के लिए जाएगी। पूरी टीम वहां विधानसभा चुनाव के दौरान एक महीने तक रुकेगी।

टीम में ये नाम शामिल

पार्टी सूत्रों के अनुसार जो लोग अजमेर पहुंचे हैं, उनमें कोई बड़ा नाम नहीं है बल्कि संगठन में काम करने वाले नेता ही हैं। इनमें पवन राणा के अलावा, त्रिलोक कपूर, राकेश बबली, प्रवीण शर्मा, बिहारी लाल, सुमित कुमार, गुरचरण, अमित चौहान, कर्ण नंदा, कंवल शर्मा, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, हुक्म चंद बैंस, रमन ठाकुर, अमित शर्मा, अचल पठानिया, कुशाल सिंह, युवराज बोध, संजीव राणा, संजीव चौहान, गुरमीत सिंह, विनय नेगी, राकेश शर्मा व विजय पाल सुहारू के अलावा कुछ नाम शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App