आदर्श स्कूल सलूणी में नवाजे होनहार

By: Nov 22nd, 2018 12:05 am

एसडीएम विजय कुमार धीमान ने कार्यक्रम में शिरकत कर थपथपाई होनहारों की पीठ

सलूणी —राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि विजय धीमान ने अपने संबोधन में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्त्व बारे बताया। उन्होंने छात्रों से चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु लगातार प्रयासरत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सफलता का एकमात्र मूल मंत्र मेहनत है। इसलिए बिना मेहनत के किसी भी लक्ष्य की पूर्ति संभव नहीं है। उन्होंने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन की पीठ भी थपथपाई। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल सुरेश राणा की अगवाई में मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि के समक्ष पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। उन्होंने वर्ष के दौरान शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों के बारे में भी बताया। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। समारोह में पाठशाला स्टाफ की ओर से योगेश ठाकुर, करतार सिंह, सुमनलता, रत्न चंद, प्रताप चंद, तुला राम, पवन व दुनी चंद समेत तमाम स्टाफ और अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App