कांगो में इबोला से निपटने के लिये कारगर सिद्ध हो रहे हैं नये उपाय: संरा

By: Nov 9th, 2018 10:32 am
कांगो में इबोला से निपटने के लिये कारगर सिद्ध हो रहे हैं नये उपाय: संरा

किंशासा- संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना संचालन विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा अफ्रीका के लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो (डीआरसी) में इबोला ‌वायरस के प्रकोप की चुनौतियों से निपटने के लिए नये उपायों का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेश डॉ. टेड्रोस एडहानोम गेबेरियस और संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के अपर महासचिव जीन पियरे लैक्रोइक्स, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ओली इलुंगा कलेंगा के साथ सात नवंबर को डीआरसी के पूर्वी शहर बेनी का दौरा किया, जहां वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों, शांतिसेना और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की। श्री लैक्रोइक्स एवं डॉ. टेड्रोस ने डीआरसी के प्रधानमंत्री ब्रुनो शिवाला से भी मुलाकात की और उनके साथ इबोला वायरस से निपटने के लिए समर्थन देने के साथ-साथ अपने निरीक्षण और सिफरिशाें पर चर्चा की। उन्होंने कहा कहा कि हमें कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन परिणाम उत्साहजनक और प्रेरणादायक है। हमारे प्रयास कई जगहों में बेहद सफल रहे हैं और वे वायरस के प्रकोप को समाप्त करने और लोगों का जीवन बचाने की कोशिशें जारी रखेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App