खुशखबरी…ऊना को मोदी कल देंगे गिफ्ट

By: Nov 21st, 2018 12:05 am

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रखेंगे गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की आधारशिला

ऊना—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नंबवर, गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से देश के 65 शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का शिलान्यास करेंगे। ऊना के इंदिरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ऊना शहर के लिए शुरू होने वाली योजना की आधारशिला रखेंगे, वहीं इस अवसर पर जनता को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी भारत पेट्रोलियम गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक (गैस) राजिंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप से इंदिरा स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे। राजिंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना को पहले चयनित जिलों के शहरी इलाकों में शुरू किया जाएगा। योजना के तहत लोगों को घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू रसोई गैस उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य एक साल के भीतर पुरा कर लिया जाएगा। भारत पेट्रोलियम गैस लिमिटेड को ऊना जिला मुख्यालय पर पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लिए कार्य अवार्ड किया गया है। राजिंद्र कुमार ने बताया कि नंगल शहर तक पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है,इसे ऊना पहंुचाया जाएगा। इसके बाद लोगों के घरों तक वितरण लाइनों के माध्यम से कनेक्शन दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि जिन शहरों में पाइप लाइन पहंुचाने में दिक्कत होगी, वहां पर बड़े सिलेंडरों के माध्यम से गैस पहंुचाकर आगे वितरण पाइपों से गैस कनेक्शन हाउस होल्डर्ज को दिए जाएगें। राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की आधारशिला रखने के बाद कार्य को गति दी जाएगी। इसके लिए ऊना शहर का बाकायदा सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं, ऊना मुख्यालय पर भारत पेट्रोलियम का कार्यालय भी स्थापित होगा, जिसमें स्टाफ की तैनाती कर इस प्रोजेक्ट को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अंतराल के बाद ऊना में भारत पेट्रोलियम के स्टेशनस पर सीएनजी सुविधा भी उपलध करवाई जाएगी। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के टेरिटोरियल मैनेजर विपिन दास वासवाल,सहायक प्रबंधक रवनीत सिंह भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App