गाजा पट्टी: गोलीबारी में 6 फिलिस्तिनियों और एक इजरायली सैनिक की मौत

By: Nov 12th, 2018 1:39 pm

गाजा पट्टी में इजरायली सेना के एक अभियान के दौरान सोमवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। फिलस्तीनी अधिकारियों ने इसमें 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें हमास के सशस्त्र विंग का एक स्थानीय कमांडर नूर बराका भी शामिल है। एक इजरायली सैनिक की भी मौत हुई है। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, ‘गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’फिलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी इलाके में हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने बताया कि 6 फिलस्तीनी मारे गए हैं। एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में हमास के सशस्त्र विंग ‘एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड’ का एक स्थानीय कमांडर नूर बराका भी था। संघर्ष के बाद, दक्षिणी इजरायल में साइरन बजने की सूचना मिली, जो गाजा पट्टी से संभावित रॉकेट हमले का संकेत है। इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि अभियान में शामिल सभी इजरायली सैनिक इजरायल लौट आए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App