चरडा़ में दस लाख से बनेगा खेल मैदान

By: Nov 22nd, 2018 12:08 am

चुराह -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरड़ा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व है। और यह गुण ही इनसान को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों के भविष्य के निर्माण देने के लिए सबसे अहम है। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य का उज्ज्वल बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इससे पूर्व उन्होंने नौ लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त तीन कमरों और दस लाख रुपए से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास भी किया। उन्होंने स्कूल के कमरों की मरम्मत हेतु एक लाख, स्टेज के लिए दो लाख तथा रामलीला स्टेज के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की।  इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। पाठशाला के प्रधानाचार्य हेम राज ने मुख्यातिथि को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी चुराह हेम चंद वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोनिवि हर्ष पुरी व एक्सईएन आईपीएच सरवन ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App