छत्तीसगढ़: मतदान के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

By: Nov 12th, 2018 10:35 am

मतदान के दिन नक्सलियों ने किया ब्लास्ट (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 18 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें अधिकतर नक्सल प्रभावित इलाके हैं. यही कारण है कि सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है.इसके बावजूद सोमवार सुबह नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में मतदान के दिन IED ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट की वजह से कई जगहों का रास्ता बंद हो गया है. ये ब्लास्ट पोलिंग बूथ नंबर 183 से 700 मीटर की दूरी पर हुआ. हालांकि, इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है.जिसके बाद सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए हैं. इसके अलावा भी नक्सलियों ने कई इलाकों में चेतावनी देते हुए पोस्टर भी चिपकाए हैं औरआम लोगों को मतदान का बहिष्कार करने को कहा है.नक्सलियों ने अपने पोस्टर में लिखा, ”फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो, साम्राज्यवादपरस्त, ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी भाजपा को मार भगाओ. वोट मांगने आने वाले अन्य राजनीतिक दलों को जन अदालत में खड़ा करो.”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App