जनमंच कार्यक्रम के आयोजनों में लगे लाखों रुपए, समस्या ज्यों की त्यों

By: Nov 19th, 2018 12:05 am

नैनाटिक्कर—नारग में सात अक्तूबर को हुए जनमंच कार्यक्रम से इलाके में, जहां एक ओर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आशा की किरण दिखी थी, वहीं जनमंच कार्यक्रम होने के एक महीना बीत जाने के बाद भी समस्याएं ज्यों की त्यों क्षेत्र में बरकरार हैं। इस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है तथा उनका कहना है कि जब समस्याओं का समाधान ही नहीं करना था तो सरकारी धन के लाखों रुपए इस्तेमाल कर इस तरह के कार्यक्रमों का क्या औचित्य रह जाता है। गौर हो कि सात अक्तूबर, 2018 को कस्बे में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की थी तथा हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना था तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था। साथ ही 10 दिनों के भीतर ही विभागों के अधिकारियों को विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान करने के लिए आदेश दिए गए थे, परंतु विडंबना देखिए जनमंच कार्यक्रम हुए एक महीने से अधिक का समय गुजर गया है, परंतु समस्याएं ज्यों की त्यों हैं जिसमें से एक समस्या नारग कस्बे की यह भी है। गौर हो कि कस्बे में दो महिलाओं द्वारा लोक निर्माण विभाग की सड़क के किनारे बनी ड्रेन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप नारग बाजार का सारा पानी अब इस ड्रेन में न जाकर मुख्य बाजार की सड़क पर इकट्ठा होकर बीमारियों को न्योता देते हुए गंदे पानी के एक तालाब में तबदील हो गया है, परंतु लोक निर्माण विभाग अभी तक गहरी नींद सोया हुआ है, जबकि इस समस्या को स्थानीय जनता द्वारा कई बार विभाग के सामने रखा जा चुका है तथा सात अक्तूबर को हुए जनमंच में भी इस समस्या को रखा गया था जिसमें स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए 10 दिन का समय देकर आदेश दिए थे। फिर भी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है और लोग खुद को ठगा सा महसूस करते हुए इस गंदगी में रहने के लिए मजबूर हैं। भगत राम वर्मा, सुखदर्शन सिंह रामकुमार, प्रताप, भानु सूद इत्यादि स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय वर्ष पूर्व भी इस ड्रेन को पुलिस की सहायता से विभाग द्वारा खुलवाया गया  था, परंतु इन महिलाओं द्वारा फिर से इस ड्रेन को लोक निर्माण विभाग की सड़क पर कब्जा कर स्थाई रूप से बंद कर दिया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App