ट्रक की टक्कर से बस पलटी

By: Nov 30th, 2018 12:05 am

नादौन —नादौन के निकटवर्ती थाना क्षेत्र रक्कड़ के तहत कूहना गांव में कालेश्वर महादेव मंदिर संपर्क मार्ग पर मुड़ रही एक निजी बस पीछे से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर से पलट गई। हादसे में दो छात्रों सहित छह लोग घायल हो गए। उन्हें जसवां किसान मोर्चा अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा समाजसेवक रमन मनकोटिया ने अपने वाहनों में नादौन अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को टांडा रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार निजी बस (एचपी 67-4227) सुबह 07ः35 पर नादौन से देहरा वाया कालेश्वर चली थी। जैसे ही यह बस कूहना के पास करीब आठ बजे संपर्क मार्ग की ओर मुड़ रही थी, तभी अंब से नादौन की ओर आ रहे ट्रक के साथ इसकी टक्कर हो गई। इसके बाद बस पलट गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला तथा नादौन अस्पताल पहुंचाया। घायलों में बस चालक पवन कुमार निवासी किटपल उसकी पत्नी किरण व उसकी बेटी पूजा (13) सहित अर्नव चौधरी (6) पुत्र कृष्ण चंद निवासी गांव कूहना, राम प्यारा (53) वर्ष निवासी कूहना, अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी चामुक्खा शामिल हैं। इनमें से एक स्कूली छात्र अर्नव तथा आईटीआई छात्र अभिषेक को टांडा रैफर किया गया है। एसडीएम नादौन दिले राम धीमान ने नादौन अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल पूछा तथा गरीब परिवार से संबंधित अर्नव की माता को दो हजार रुपए फौरी राहत दी। उनके साथ नायब तहसीलदार मनोहर लाल तथा अनिल सोंधी भी थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी स्थल पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जांच अधिकारी एएसआई विधि चंद ने बताया कि बस में 15-20 लोग सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डा. बीएस राणा ने बताया कि अस्पताल में छह घायलों में से दो लोगों को टांडा अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य नादौन अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App