ट्रांसफर के बाद तुरंत मिलेगा राशन

By: Nov 4th, 2018 12:20 am

अधिकारियों और कर्मचारियों के एटीएम की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट खाद्य कार्ड

धर्मशाला   –खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिवाली से पहले राज्य के हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को एटीएम कार्ड की तर्ज पर खाद्य कार्ड जारी किए जाएंगे, ताकि उनका स्थानांतरण होने पर उन्हें तुरंत दूसरी जगह राशन डिपो पर सुविधा मिल सके। विभाग ने अपनी हाईटेक सुविधा का लाभ हर व्यक्ति को हर माह देने के लिए कमियों को दूर करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। महकमा जल्द ही अपनी इस नई योजना पर काम करते हुए सुविधा प्रदान करेगा। विभिन्न विभागों में अलग-अलग स्थानों पर सेवाएं देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का राशन कोटा उनके तबादले के बाद या तो डिपो धारक रख लेते थे या फिर लैप्स हो जाता था। उन्हें कई माह तक न तो पिछले डिपो से राशन मिलता था और न ही अगले डिपो में सुविधा मिल पाती थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इन्हें बड़ी राहत प्रदान करते हुए एटीएम की तर्ज पर स्मार्ट खाद्य कार्ड देने का निर्णय लिया है। इससे उनके तबादले के साथ ही उनका पिछला कोटा भी अगले डिपो में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वहीं इससे पहले दिव्यांगों एवं बुजुर्गों, जो डिपो तक नहीं पहुंच सकते थे, सरकार ने उन्हें भी बड़ी राहत प्रदान की है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर का कहना है कि उपभोक्ताओं को सस्ता और गुणवत्ता युक्त सामान देने के बाद अब हर माह पूरा राशन कोटा देने की योजना पर काम शुरू किया है। कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित न रहे। इसलिए वह स्वयं हर पहलु की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बदली होकर दूसरे स्थान पर जाने के दौरान राशन न मिलने की समस्या से कुछ समय तक जूझना पड़ता था, लेकिन अब इसका भी समाधान किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें एटीएम की तर्ज पर कार्ड दिए जाएंगे।

मनमानी पर फंसेंगे डिपो धारक

राशन डिपो पर मिलने वाली दालों व सामान के पैकटों पर विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर उपभोक्ता तुरंत शिकायत कर सकता है। इस शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभाग जांच कर कार्रवाई कर सकता है। विभाग ने सभी डिपो धारकों को साफ-सुथरा व पूरा माह सामान देने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App