दस नए ट्रैक रूट किए जाएंगे तैयार

By: Nov 27th, 2018 12:15 am

बीड़-बिलिंग से दुर्गम बड़ा भंगाल की राह अब होगी आसान

धर्मशाला —पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पर्यटक राज्य बनाने की बड़ी मुहिम नई राहें, नई मंजिलें के तहत अब बीड़-बिलिगं से जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल की राह आसान हो सकेगी, जिससे बड़ा भंगाल में रहने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से टै्रकिंग करने वाले  ट्रैकरों को भी बड़ी सुविधा मिल सकेंगी। नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत बीड़-बिलिंग में 10 टै्रक रूट विकसित किए जाएंगे, जिसमें साइकिल ट्रैक भी बनाए जाएंगे, जिससे पहाड़ों में साइकिलिस्ट सरपट दौड़ सकेंगे। योजना के तहत साढ़े 14 करोड़ बजट में से पांच करोड़ रुपए पर्यटन विकास के लिए जारी कर दिए गए हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व की सबसे प्रसिद्ध साइट बीड़-बिलिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल बनाए जाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार की पर्यटन को विकसित करने के लिए शुरू की गई नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत साढ़े 14 करोड़ का बजट बीड़-बिलिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिसमें पांच करोड़ रुपए का बजट पर्यटन विभाग शिमला द्वारा वन विभाग पालमपुर व ईको टूरिज्म सोसायटी को जारी कर दिया गया है। इसके तहत अब बीड़-बिलिंग में 10 टै्रक रूट का चयन कर लिया गया है, जिन्हें विकसित करके ट्रैकरों व साइकिलिस्ट के लिए शुरू किया जाएगा। इन ट्रैक रूटों से थमसर पास, बड़ा भंगाल सहित अन्य  साइट पर पहुंचना आसान हो सकेगा। इसके साथ ही देश-विदेश से पहुंचने वाले साइकिलिस्ट भी पहाड़ी रास्तों पर सरपट साइकिलिगं कर सकेंगे। बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिगं स्थल, लैंडिगं को विकसित करने, हट, गेस्ट हाउस, कैफटेरिया, मंदिरों, गेट सहित अन्य सौंदर्यकरण के कार्य किए जाएंगे, जिससे बीड़-बिलिगं पहुंचने वाले पर्यटक अधिक समय के लिए एडंवेचर स्पोर्ट्स का आंनद लेकर रुक सकें।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App