‘दिव्य हिमाचल’ दंगल का धूम-धड़ाका

By: Nov 20th, 2018 12:06 am

परवाणू में अंतिम दिन 112 खिलाडि़यों ने दिखाए जौहर, 50 किलो वर्ग में ज्योति चैंपियन

 कसौली —सोलन के परवाणू में युवा पहलवानों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ की नई पहल ‘दंगल’ का सोमवार को समापन हुआ। अंडर-19 वर्ग सोमवार को हुए मुकाबलों में कुल 112 युवा लड़के-लड़कियों ने अपने दावपेंच दिखाए। चैंपियनशिप में महिला वर्ग के मुकाबलों का शुभारंभ जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने किया, जबकि पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा दिशु ने किया। प्रतियोगिता के अंडर-19 महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता ज्योति व रुक्मणि उपविजेता, 53 किलोग्राम भार वर्ग में संदेश विजेता व भावना उपविजेता, 55 किलोग्राम भार वर्ग में ममता विजेता व निशा उपविजेता, 57 किलोग्राम भार वर्ग में भावना विजेता व पूर्णिमा उपविजेता और 59 किलोग्राम भार वर्ग में मितिक विजेता व वंदना उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम भार में सौरव विजेता व उपविजेता हर्षित, 61 किलोग्राम भार में नितिन विजेता व अजय उपविजेता, 65 किलोग्राम भार में गुलशन विजेता व मोहित उपविजेता, 70 किलोग्राम भार में प्रशांत विजेता व अक्षय उपविजेता औश्र 74 किलोग्राम भार में चेतन विजेता, अकबर उपविजेता रहे है।

इनका सहयोग

दंगल के सफल आयोजन के लिए डेजी ठाकुर, हरमेल धीमान, राजकुमार चौधरी, बावा हरदीप सिंह, वीरेंद्र सहगल, ठाकुर दास शर्मा, राकेश शर्मा दिशु, अजमेर सिंह, पवन समेला, लक्ष्मी दत्त अत्री, हिमुडा एक्सईएन रमेश भाटिया, ईओ सुधीर शर्मा, एसडीओ राकेश ठाकुर, डीएसपी अजय राणा, एसएचओ वीरेंद्र चौहान, पार्षद संजय यादव, खेल अधिकारी कर्मचंद, केंद्रीय कराधान अधिकारी जसवीर सिंह, आईटीओ देव कांत, अतुल परमार, अनिल कुमार, अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा, पूर्व पार्षद राम ध्यान, नरेंद्र, जसविंद्र, महेंद्र, पंचायत सचिव पवन ललित, अतुल कुमार व विभिन्न संस्थानों के लोगों का सहयोग मिला।

मीडिया ग्रुप ने माटी से मैट तक पहुंचा दिया खेल

हिमाचल के पारंपरिक खेल दंगल को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने आज अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। माटी में खेल दिखाने वाले खिलाडि़यों को मैट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच देकर एक नई पहल की शुरुआत हुई है। यह बात समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने परवाणू में आयोजित ‘दिव्य हिमाचल’ दंगल के समापन समारोह पर कही। उन्होंने कहा कि कुश्ती हिमाचल का भी पारंपरिक खेल रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसा प्लेटफार्म बिरले ही मिल पाता है। दंगल के शानदार आयोजन के लिए डा. सहजल ने शुभकामनाएं दी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App