नई टेनिस सनसनी खाचानोव ने धुने नंबर वन जोकोविच

By: Nov 6th, 2018 12:05 am

पेरिस — टेनिस की नई सनसनी रूस के करेन खाचानोव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हरा कर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 22 वर्षीय खाचानोव ने अपने करियर का पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीता और सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए। खाचानोव ने यह मुकाबला एक घंटे 37 मिनट में जीता। जोकोविच फाइनल हार गए लेकिन वह 8045 अंकों के साथ ताजा रैंकिंग में नंबर वन बन गए। स्पेन के राफेल नडाल दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और उनके 7480 अंक हैं। जोकोविच पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम करने से चूक गए। जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्विट््जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर उन्हें अपने 100वें खिताब के लिए इन्तजार करने को विवश कर दिया था, लेकिन वह खुद फाइनल में हार गए। खाचानोव ने इस उलटफेर से जोकोविच के 22 मैचों के अपराजेय क्रम को थाम लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App