नशा नहीं, सपनों के पीछे भागें छात्र

By: Nov 22nd, 2018 12:05 am

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल में नशा निवारण पर कार्यक्रम में बोलीं एसपी

डलहौजी  —भारतीय जनता युवा मोर्चा डलहौजी के तत्त्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में नशा निवारण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने विशेषातिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।  कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि व विशेषातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यातिथि डा. मोनिका ने कहा कि युवा स्वर्णिम भविष्य हेतु अपने सपने पूरे करने के लिए हमेशा तत्पर रहें तथा नशे व अन्य गलत धारणाओं को न अपनाएं।  गलत संगति में पड़ने वाला युवा अपने भविष्य को अंधकारमय बनाता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन में आगे रहने के लिए नशे के नहीं बल्कि अपने सपनों के पीछे भागने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना बिना किसी हिचकिचाहट के पुलिस को दें। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों द्धारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर शंकाआंे का निवारण भी किया। जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार द्धारा नशे का खात्मा करने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का श्रेय एसपी चंबा डा. मोनिका को जाता है जो अपने पद पर समाज के प्रति अपनी दायित्वों की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए नशे के सौदागरों के लिए आतंक का पर्याय बन चुकी हैं। कार्यक्त्रम के दौरान सलाम चंबा टीम द्धारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं में बढ़ती नशे की लत को दूर करने के लिए जागरूक किया गया।  इस मौके पर मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्य नरेश चंदेल, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, एक्सईएन लोनिवि सुधीर मित्तल, डा. विपिन ठाकुर, डा. पूनम, ईओ नप राखी कौशल, मनोनीत पार्षद अजय चौहान, विशाल, अमन महेंद्रू, संजीव पठानिया, एसडीओ आईपीएच राकेश ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, कैप्टन नरेंद्र टंडन, बलदेव खोसला, अनुपमा आनंद, भारतीय जनता युवा मोर्चा डलहौजी के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर व महासचिव साहिल विजय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App