नादौन में शातिरों ने फूंकी अखबारें

By: Nov 30th, 2018 12:15 am

बस स्टैंड पर नौ बंडलोंे में रखी सैकड़ों प्रतियों को किया आग के हवाले

नादौन —नादौन बस स्टैंड पर वीरवार सुबह किसी असमाजिक तत्वों द्वारा समाचार पत्रों के नौ बंडलों को आग लगाकर राख कर दिया। इनमें ‘दिव्य हिमाचल’ के बंडल भी थे। इस घटना में सुबह सवेरे यहां उतारे गए मझीण, धनेटा, कांगू, गलोड़, बड़ा, मानपुल, पीरसलूही सहित अन्य क्षेत्रों को आगे भेजे जाने वाले कई समाचार पत्रों के बंडल, जिनमें सैकड़ों अखबारें बंधी हुई थी, जो राख हो गए हैं। रेखा जैन न्यूज एजेंसी के संचालक मोहित जैन ने बताया कि उन्हें फोन पर सुबह करीब चार बजे एक गृहरक्षक  ने इस बारे सूचना दी। इसके बाद जब वह  नादौन बस स्टैंड पर हर दिन की तरह उतारे जाने वाले अखबारों के बंडलों को इकट्ठा करने पहुंचे तो कई बंडल धूं-धूं कर जल रहे थे। इनमें करीब पांच सौ अखबारें थीं। उन्होंने बताया कि पहुंचते ही आग की लपटों पर काबू पाया गया। घटना में इसी स्थल पर एक दुकान के लिए लगाया गया बिजली का मीटर तथा अन्य सामान जलने से बाल-बाल बच गया। गौर हो कि इस स्थल पर प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने वाले वाहन रात करीब दो बजे अखबारों के बंडल उतार कर अपने आगे के गन्तव्य स्थानों के लिए चले जाते हैं, जबकि सुबह करीब चार बजे न्यूज एजेंसी के मालिक आकर इन बंडलों को इक्कट्ठा करते हैं। इस स्थल के पास ही पुलिस चौकी सहित एक निजी बैंक तथा अन्य संस्थानों पर कैमरे लगे हैं, फिर भी अपराधी बेखौफ इस घटना को अंजाम देकर भाग गए। प्रेस क्लब हमीरपुर व नादौन, जिला भर के समस्त पत्रकारों व स्थानीय लोगों ने इस घटना में मामला दर्ज करके दोषियों को पकड़ने की मांग की है। इस घटना में मात्र कुछ ही अखबारों के बंडल जो कि एक तरफ पड़े थे बचे हैं। इतना ही नहीं पास खड़ी एक बाइक के साथ भी तोड़-फोड़ की गई है। लोगों ने बताया कि यदि समय पर आग न बुझाई होती, तो बाकी खोखे भी उसकी चपेट में आ जाते। थाना प्रभारी महिंद्र सिंह परमार ने बताया कि उनके समाने यह मामला आया है। पुलिस छानबीन कर रही है, शीघ्र ही आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App