प्रदेश के 3406 पैट को भी नियमित करे प्रदेश सरकार

By: Nov 23rd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड कफोटा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह पिछले 15 सालों से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे पैट शिक्षकों को भी नियमित करें। जारी प्रेस बयान में पीटीएफ कफोटा के अध्यक्ष माया राम शर्मा, महासचिव चतर सिंह, सीएचटी इंदिरा तोमर, जीवन सिंह, संध्या तोमर, बबीता चौहान, पैट अध्यापक संघ कफोटा के अध्यक्ष ओम प्रकाश, राजेश शर्मा, आत्मा राम कपूर, बच्चन सिंह व बारु राम आदि ने कहा है कि 15 साल सेवाकाल होने के बाद भी पैट अध्यापक नियमित नहीं किए जा रहे हैं, जिससे अध्यापकों में गहरा रोष है। पीटीएफ के प्रधान माया राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 3406 प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति वर्ष 2003 में हुई थी। सरकार ने इस दौरान के सभी श्रेणी के अध्यापकों को नियमित कर दिया है, लेकिन संबंधित अध्यापकों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। 1986 से इस प्रकार की जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं वे सभी वर्ग नियमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीराम जी का भी 14 वर्ष बाद बनवास खत्म हो गया था, लेकिन पैट अध्यापकों का बनवास 15 वर्षों के बाद भी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार इस बारे में शीघ्र ही उचित निर्णय ले। उन्होंने बताया कि पैट के अध्यापकों ने एनसीटीई से डीएलईडी की दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके बावजूद इन अध्यापकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पैट अध्यापकों को नियमित किया जाए, जिससे शिक्षा को बढ़ावा देने वाले अध्यापकों को पारितोषिक मिल सके और उनकी समस्या का समाधान हो सके। यह शिक्षक दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाए हुए हैं। ऐसे में सरकार को इन्हें जल्द तोहफा दिया जाना चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App