प्री जनमंच में समस्याओं का समाधान

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

भरमौर—ग्राम पंचायत लामू में बुधवार को प्रशासन की ओर से प्री-जनमंच का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की, जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान ग्राम पंचायत लामू, सांह और क्वारसी पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी अधिकारियों ने प्रदान की। इस मौके पर एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि प्री-जनमंच का मुख्य ध्येय आम जनमानस की मूलभुत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं  का मौके पर निपटारा करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दो दिसंबर को होली में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में अपनी जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावशाली तरीके से निवारण करवाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि लामू में आयोजित प्री-जनमंच के दौरान 11 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र राजस्व विभाग की ओर से जारी किए गए। साथ ही तीन जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच के दौरान 15 मांगे लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिन्हें संबंधित विभागों को अवलोकन व निपटाने हेतु ई-समाधान में अपलोड हेतु प्रेषित की गई। इसके अतिरिक्त इस दौरान आठ आईआरडीपी प्रमाण पत्र और आठ को परिवार नकलें मौके पर दी गई।  उन्होंने कहा कि 29 नबंवर यानि गुरुवार को न्याग्रां और बजोल पंचायतों की समस्याओं को सुनने के लिए न्याग्रां पंचायत घर में प्री जनमंच का आयोजन होगा। उन्होंने संबंधित पंचायतों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाएं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App