बकान-कलवारा सड़क का काम शुरू न हुआ, तो करेंगे चक्का जाम

By: Nov 29th, 2018 12:10 am

मैहला—करीबन छह माह से ठेकेदार के कारण बंद पड़े बकान कलवारा रोड को पुनः चालू करवाने के लिए बुधवार को बीडीसी सदस्य की अगवाई में बुधवार को ग्राम पंचायत मकान का प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के उपमंडल राख के सहायक अभियंता से मिला। इस दौरान ग्राम पंचायत मकान के उपप्रधान ओम प्रकाश भी सम्मिलित रहे। इस दौरान लोगों ने सप्ताह के भीतर अवरुद्ध निर्माण कार्य शुरू करने की गुहार लगाई यदि ठेकेदार इस तय अवधि के भीतर काम शुरू नहीं करता , तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे,  जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।  गौरतलब है कि बकान-कलवारा सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है निर्माण कार्य वर्ष 2007-8 से क्रियान्वित ठेकेदार के ढुलमुल रवैए के चलते करीबन दस वर्ष का समय भी जाने के उपरांत भी यह आठ किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है जबकि सड़क निर्माण की अवधि डेढ़ से दो वर्ष की थी। वहीं ठेकेदार द्वारा किसी न किसी कारणवश हर बार निर्माण कार्य बाधित रखने के चलते हैं लोगों ने अपनी उपजाऊ भूमि पर खेतीबाड़ी तक करना बंद कर दिया था साथ ही सड़क निर्माण के दौरान जिन लोगों की जमीनें गई थी वह भी भू-स्खलन की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हो गई है। सांस लगते घरों व अन्य जमीनों को भी अधिक नुकसान हो चुका है कहीं तो स्कूल अन्य सरकारी इमारतों का भी ढहने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।  ग्रामीणों में शिव कुमार लेखराज तिलक राज मुकेश कुमार प्रदीप कुमार, गुरुदयाल, मिसा राम, बिट्टू राम, महेंद्र सिंह, चमन सिंह व कृष्ण चंद इत्यादि का कहना है कि करीबन दस वर्षों पूर्व जब यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैया के चलते लोगों की यह खुशी अब काफूर हो चुकी है। लोगों का कहना है कि उन्होंने भूदान से लेकर ठेकेदार की हर कार्य में पूरी तरह मदद की है इसके बाद भी हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर ठेकेदार अकारण काम रोक देता था आप पिछले छह महीने से निर्माण कार्य पूरी तरह अवरुद्ध है और ठेकेदार आगे का निर्माण कार्य करने में आनाकानी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है। लोगों ने विभाग से उक्त ठेकेदार की पेमेंट रोकने के अलावा उसे जल्द से जल्द काम पर लौटने की गुहार लगाई है। लोगों को कहना है कि यदि सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू न किया गया, तो लोग चक्का जाम तक करने की चेतावनी दी है। उधर ठाकुर सिंह उत्तम सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल राख का कहना है कि   बुधवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बंद पड़े बकान कलवारा रोड के निर्माण कार्य को शुरू करने मुझसे मिला था मैंने उन्हें जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर आश्वासन दे दिया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App