भाजपा ने तैयार की मांगों की लिस्ट

By: Nov 18th, 2018 12:05 am

नाहन—अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्रवासियों को उम्मीदें जग गई हैं। वहीं रेणुकाजी भाजपा ने भी मेले के दौरान मुख्यमंत्री से क्षेत्र की लंबित मांगों को लेकर लिस्ट तैयार कर ली है। इस बाबत विधायक पांवटा सहिब की अध्यक्षता मंे ददाहू में मंडल रेणुकाजी की बैठक का भी आयोजन हो चुका है। इस दौरान धारटीधार, सैणधार, गिरिपार के ददाहू की 22 से अधिक पंचायतों के अलावा रेणुकाजी विधानसभा की 57 पंचायतों ने अपनी छोटी-बड़ी मांगों को लेकर मंथन किया है। गौर हो कि रेणुकाजी तीर्थ के प्रवेश द्वार केंद्र बिंदू ददाहू मंे वर्षों से लंबित बीडीओ कार्यालय की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। वहीं यहां पर तहसील कल्याण कार्यालय के लिए भी पुरजोर मांग की जा रही है। वहीं धारटीधार में आईटीआई के अलावा सैणधार में भी कई मांगें और योजनाएं लंबित पड़ी हैं, जबकि गिरिपार क्षेत्र मंे स्कूलों, पेयजल एवं सिंचाई आदि की योजनाएं लंबित होने के चलते क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने बैठक में मंथन कर लिया है। वहीं रेणुकाजी के ददाहू में कालेज भवन और बस अड्डा के नवनिर्माण को लेकर भी बैठक मंे मुख्य मुद्दा रखा गया है। मंडल महामंत्री राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि श्रीरेणुकाजी मेले के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की लंबित मांगों को रखा जाएगा, जिसके लिए जिला के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन कर एजेंडा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ददाहू केंद्र बिंदू स्थल पर बीडीओ कार्यालय की प्रमुख मांग है, जिसे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरा करेंगे। गौर हो कि रेणुकाजी मेला का आगाज आगामी 18 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा हो रहा है। वहीं इस दौरान यहां गिरि नदी पर डबललेन पुल का शिलान्यास भी प्रस्तावित है, जबकि उपमंडल संगड़ाह मंे लघु सचिवालय का उदघाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा 19 नवंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री के रेणुकाजी आगमन और मेला रेणुकाजी का शुभारंभ के दौरान रेणु मंच से क्षेत्र की घोषणाओं का भी इस दौरान क्षेत्र के लोगों को इंतजार रहता है। लिहाजा क्षेत्रवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और मांगों के लिए मांग पत्र तैयार कर लिए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App