भाषण में स्पर्श, चित्रकला में ऋ तिका शर्मा अव्वल

By: Nov 12th, 2018 12:05 am

नाहन—स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमंे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि विद्यालय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सौजन्य से उनके विद्यालय में आयोजित इन स्पर्धाओं में विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। देश में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर आयोजित इन  प्रतियोगिताओं की भाषण प्रतियोगिता में स्पर्श रत्तन ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और साक्षी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्रकला में ऋ तिका शर्मा ने प्रथम विदिशा ने द्वितीय और ऋ तिका चौहान ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर शुभ दीपावली के उपलक्ष्य में एक ग्रीटींग कार्ड प्रदर्शनी भी लगाई गई,  जि़समें  हर्शिता ने प्रथम दीपक ने द्वितीय, हर्ष ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया।् निर्णायक मंडल में केके चंदोला, प्रतिभा चंदोला और श्रीकांत प्रसाद शामिल रहे। विद्यार्थियों को संवोधित करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के असिस्टेंट कमिसनर श्री एसके शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी सदैव श्रम के प्रति आदर की भावना होनी चाहिए और अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करना चाहिए। प्रधानाचार्य श्री केके चंदोला ने कहा कि कठिन मेहनत और स्व. अनुशासन ही विद्यार्थी को उन्नति की ओर अग्रसर होता है।ं इसलिए हमेशा अपने गुरुजनों का आदर करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इंफोर्समेंट अधिकारी श्री डीडी शर्मा श्री प्रताप सैणी और विद्यालय के अध्यापक श्रीमती प्रतिभा चंदोला, श्रीकांत, मोहम्मद क्युम, राजेश, अनिल, सुरेश, राकेश व दिनेश भारद्वाज आदि छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहीं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App