मकलोडगंज के बंद पड़े होटलों में रौनक

By: Nov 29th, 2018 12:15 am

धर्मशाला —पर्यटन नगरी मकलोडगंज धर्मशाला के होटलों में बुधवार को रौनक लौट आई। पिछले दिनों करीब 150 होटलों, गेस्ट हाउस और रेस्तरां के बिजली-पानी के कनेक्शन नियमों को पूरा न करने के चलते काट दिए गए थे, जिस पर हाई कोर्ट ने इन्हें राहत देते हुए अंडरटेकिंग देने पर सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उधर, लाखों रुपए खर्च कर खड़े किए होटलों की हालत देखते हुए अब कारोबारियों ने तुरंत नगर निगम को एफेडेबिट दे दिए हैं। धर्मशाला नगर निगम के पास बुधवार को 43 कारोबारियों ने अप्लाई किया था, जिस पर उन्हें नियमानुसार राहत देने का सिलसिला शुरू हो गया है। नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से बिना पार्किंग या बहुमंजिला भवनों की बिजली-पानी काट दी गई थी। कई महीने से पर्यटन नगरी की सैकड़ों इमारतें बिना बिजली-पानी के खंडहर बनने लगी थी। करोड़ों रुपए का बैंक से लोन लेकर जिन भवन मालिकों ने ये भवन खड़े किए थे, वे लगातार परेशान हो रहे थे। सरकार और कोर्ट के चक्कर काट रहे थे, जिस पर न्यायालय ने उन्हें नियमों को पूरा करने की शर्त पर राहत देने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में निगम के माध्यम से करीब 147 होटलों के बिजली-पानी काटे गए थे, जिन्में से कुछ होटल व्यवसायियों ने अपने कागज पूरे करके और कुछ ने अवैध भवन तोड़कर अपनी बिजली-पानी बहाल करवा ली थी। इनकी संख्या करीब एक दर्जन थी। ऐसे में अब हाई कोर्ट के आदेशों के बाद बिजली काटने वाले कारोबारियों ने तुरंत एफेडेबिट दे दिए हैं, जिसके चलते निगम से सिग्नल मिलने के बाद संबंधित विभाग भी तुरंत हरकत में आ गए हैं। इन कारोबारियों को राहत तो दे दी है, लेकिन साथ ही नई पालिसी के नियमानुसार ही भवन रखने होंगे। अवैध ढांचों को तोड़ना पड़ेगा और पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं भी पर्यटकों को मुहैया करवानी पड़ेंगी। ऐसा न कर पाने वालों पर फिर कार्रवाई हो सकती है। धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी का कहना है कि निगम ने अंडरटेकिंग देने वालों को राहत देने शुरू कर दी है।

मायूस लौट रहे पर्यटक, कारोबार ठप

कांगड़ा घाटी के सैकड़ों होटलों के बंद होने से यहां के पर्यटन कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा था। मकलेडगंज में ठहरने के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था, लेकिन अब दिसंबर में होने वाली बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक कांगड़ा घाटी में फिर से लौट पाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App