मझगांव स्कूल के चार खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

राजगढ़—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी मझगांव के चार विद्यार्थियों का चयन अंडर-19 वर्ग के ताईक्वांडों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। हमीरपुर में आयोजित लड़के व लड़कियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंे देवठी मझगांव स्कूल सात छात्राओं व छह छात्रों ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया और जिला सिरमौर दोनों वर्गों में उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने चार गोल्ड व सात सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की। लड़कियों में वर्षा ने 44 किलो वर्ग में तथा अरुणा ने 52 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल, जबकि छाया, कृति, शिवानी, स्मृति व स्वाति ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। लड़कों में साहिल ने 59 किलो तथा विकास ने 68 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल तथा अंकुश व मनोज ने सिल्वर मेडल झटके। इनके साथ ही स्कूल के एक अन्य छात्र राहुल भारती ने भी ब्रांज मेडल प्राप्त किया। डीपीई कमलेश््रा ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली वर्षा व अरुणा तथा लड़कों में साहिल व विकास अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस उपलब्धि पर एडीपीओ जिला सिरमौर अवनेश मल्होत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। साथ ही पंचायत प्रधान सीमा शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष कुंदन सिंह, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक लक्ष्मी सिंह ठाकुर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विद्यानंद सरैक व सीएचटी राकेश शर्मा व समस्त अध्यापकों ने भी बच्चों व डीपीई कमलेश ठाकुर को बधाई व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App