महंगाई रोकने में केंद्र सरकार नाकाम

By: Nov 10th, 2018 12:05 am

चंबा—अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्य पीसी ओबराय ने कहा है कि रसोइ गैस सिलेंडरों की आसमान छूती कीमतों ने समाज के हरेक वर्ग को मुश्किल में डाल दिया है। रसोईगैस की हर माह बढ़ती कीमतों के चलते सिलेंडर खरीद पाना अब हर आदमी की बस की बात नहीं रह गई है। पीसी ओबराय ने कहा है कि भाजपा ने महंगाई कंट्रोल सहित कई सब्जबाग दिखाकर केंद्र की सत्ता हासिल की थी। मगर आज हालात यह है कि रसोई गैस समेत पैट्रोल व डीजल के दामों पर बढ़ोतरी से समाज के हरेक वर्ग पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में मार्च 2014 में 467 रुपए के रसोई गैस सिलेंडर के दाम क्रमवार 700, 800 और 900 रुपए से होते हुए नवंबर 2018 में 1026 तक पहंुच गए हैं। पीसी ओबराय ने कहा कि केंद्र सरकार बेलगाम मंहगाई पर रोक लगाने में विफल रही है। पीसी ओबराय ने केंद्र सरकार से रसोई गैस सिलेंडरों के दामों को कंट्रोल कर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। अन्यथा आगामी लोस चुनावों में भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बहरहाल, वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्य ने रसोई गैस सिलेंडरों की आसमान छूती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App