रवि को रजत से करना पड़ा संतोष

By: Nov 18th, 2018 6:49 pm

बुकारेस्ट-भारत के रवि कुमार को यहां अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। महाबली सतपाल के शिष्य रवि इस प्रतियोगिता में एकमात्र ऐसे भारतीय पहलवान थे जो स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचे थे लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में जापान के तोशीहीरो हासेगावा से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। गत अक्टूबर में हंगरी में हुई सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत को बजरंग पुनिया ने रजत पदक और पूजा ढांडा ने कांस्य पदक दिलाया था।
रवि ने प्री क्वार्टरफाइनल में रोमानिया के रेजवान मारियन कोवाक्स को 7-5 से, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन के तारस रकोविच को 12-4 से और सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के जहांगीर मिर्जा तुरोबोव को 10-8 से पराजित किया था लेकिन फाइनल में वह जापानी पहलवान से पार नहीं पा सके।   फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा में उपहार शर्मा और 92 किग्रा में सुनील कुमार से कांस्य पदक मुकाबले में जाने की उम्मीदें बंधी हुई हैं जो रेपचेज में पहुंच चुके हैं। 125 किग्रा में अभिजीत चंद्रकांत की चुनौती समाप्त हो गयी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App