राजीव भारद्वाज केसीसी बैंक के चेयरमैन।

By: Nov 3rd, 2018 3:54 pm

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को आखिर राजीव भारद्वाज के रूप में अध्यक्ष मिल गया है। लंबे इंतजार और बिगड़ी व्यवस्था के बीच जयराम सरकार ने बैंक के मनोनीत निदेशक राजीव भारद्वाज को हालात संभालने के लिए जिम्मा सौंप दिया है। पिछले कई महीनों से कांगड़ा बैंक को डीसी और एडीसी चला रहे थे । सरकार ने उपायुक्त को अध्यक्ष और एडीसी को एमडी का जिम्मा सौंपा था । बैंक में स्थायी व्यवस्था न होने से बैंक 42 करोड़ के प्रॉफिट से 4:30 करोड़ पर पहुंच गया है । बैंक में नियमित बीओडी ना होने के कारण भी कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पा रहा था। अब राजीव भारद्वाज के जिम्मा संभालने के बाद हालात सुधरने की उम्मीद जगी है। कांगड़ा बैंक की पिछली बीओडी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में अप्रैल 2018 में शो कॉज नोटिस जारी हुआ था । इसके बाद बोर्ड को सस्पेंड कर दिया गया था । बोर्ड की सस्पेंशन के बाद उपायुक्त कांगड़ा को एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया था। इसी दौरान बैंक में वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी शुरू कर दी गई। बीओडी के निलंबन के विरोध में बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसका फैसला 25 अक्तूबर 2018 को हुआ और पिटिशन निरस्त कर दी गई। सिपहिया का कार्यकाल सितंबर 2018 को पूरा हो रहा था। बैंक ने इसे देखते हुए चुनाव प्रक्रिया भी जून में शुरू कर दी थी, लेकिन हाई कोर्ट कि रोक के कारण चुनाव रोकना पड़ा था। ऐसे में फैसला आने के बाद सरकार के पास दो ही विकल्प थे या तो बीओडी के चुनाव करवाए जाते या नॉमिनेटेड अध्यक्ष बनाया जाता । चुनाव करवाने के लिए समय चाहिए था और नॉमिनेशन तुरंत हो सकती थी । बैंक में बिगड़ी व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने अब राजीव भारद्वाज को अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंप दिया है।
धर्मशाला से पवन शर्मा की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App