संगड़ाह में बीएसएनएल सेवा का बजा बैंड

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

संगड़ाह—उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को दिन भर बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित रहने से, जहां बैंकों व विभिन्न सरकारी संस्थानों में कामकाज बाधित रहा। वहीं रिलायंस जिओ की वॉइस कॉलिंग पिछले दो दिनों से बंद हंै। बीएसएनएल नेटवर्क से परेशान सैकड़ों क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल पर हाई स्पीड इंटरनेट के लिए काफी समय से हालांकि रिलायंस जियो इस्तेमाल किया जा रहा है, मगर उक्त मोबाइल कंपनी का नेटवर्क भी अब बीएसएनल की तरह हांफने लगा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दोनों दूरसंचार कंपनियों के प्रति रोष जताते हुए प्रशासन से उक्त मामले में हस्तक्षेप की मांग की। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान दोनों कंपनियों की संचार सेवा ठप रहने से लाखों मेलार्थियों तथा महामहिम राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में भी प्रशासन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिओ के संबंधित कस्टमर एसोसिएट कैलाश व सुपरवाइजर रितिका के अनुसार रिलायंस जिओ के संगड़ाह स्थित टावर में तकनीकी खराबी के चलते वॉइस कॉलिंग में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जिओ वॉइस ऐप के माध्यम से बात कर सकते हैं तथा इसके लिए डाटा ऑन रखना होगा। बीएसएनएल के टीटीए संगड़ाह अभिनव कुमार ने कहा कि बीएसएनएल नेटवर्क में खराबी संभवतः सोलन से है। उन्होंने कहा कि संगड़ाह एक्सचेंज सही ढंग से काम कर रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App