सड़कें-नौकरियों को भूल, याद रही घडि़यों की टिक-टिक

By: Nov 24th, 2018 12:10 am

सुजानपुर —सुजानपुर चौगान में पूर्व सैनिकों के साथ किया वादा प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में ही पूरा कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को सुजानपुर के बजरोल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रो. धूमल ने कहा कि जब वह पहली बार सांसद बने थे, तब उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पूर्व सैनिकों का वन रैंक-वन पेंशन का मुद्दा संसद में उठाया था। वह धन्यवाद करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब वह 2014 में सुजानपुर आए, तो ऐतिहासिक चौगान में उन्होंने कहा कि कंेद्र में सरकार बनने पर वह वन रैंक-वन पेंशन को लागू करेंगे और उन्होंने 2015 में अपना वादा पूरा किया। लाखों सैनिकों को अरबों रुपयों का लाभ मोदी जी ने पहुंचाया। उन्हांेने कहा कि 1998 के पहले इस क्षेत्र के क्या हालात थे, वह बड़े-बुजुर्ग तो जानते हैं, लेकिन जो बच्चे अभी 18-20 साल के हैं, शायद उन्हें पता नहीं है। 1997 में जब चुनाव अभियान के तहत वह जंदडू आए थे, तब लोगों ने मांग की थी कि इस क्षेत्र में सड़क सुविधा नहीं है। 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उहल से जंदडू सड़क बनाकर दी। सुजानपुर से संधोल तक नौ पुल बनाकर इस क्षेत्र को सड़क सुविधा दी। उन्हांेने कहा कि कोई समय था, जब शहीद हुए वीर सैनिकों के पार्थिव शरीर घर नहीं पहुंचते थे। श्रद्धेय अटल की सरकार में यह सम्मान भी वीर सैनिकों को मिलना शुरू हुआ। इस क्षेत्र से बगलु के राजकुमार, उहल के उधम सिंह शहीद हुए थे। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि बमसन क्षेत्र से कारगिल युद्ध में शहीद हुए 52 शहीदों के घर हम खुद गए थे और प्रदेश सरकार की तरफ से उनके परिजनों को पांच-पांच  लाख रुपए और परिवार में किसी को नौकरी दी थी। वे सारी बातें भुला दी गईं और किसी की बांटी हुई घडि़यों की टिक-टिक याद रही। प्रो. धूमल ने कहा कि एक अवसर अब लोकसभा चुनावों का आ रहा है। अब 80-90 प्रतिशत नहीं, बल्कि शत-प्रतिशत कमल बमसन में खिलना चाहिए। प्रदेश के चारों सांसद भाजपा के जीतें। अनुराग ठाकुर फिर भारी बहुमत से जीतें। जितना हमने खोया है, उससे कहीं अधिक प्राप्त करने का अवसर फिर हमें मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, कर्नल चेत राम चौहान, वीरेंद्र ठाकुर व सुखदेव ठाकुर आदि सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App