सुजानपुर को निखारेगा ‘दिव्य हिमाचल’

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

सुजानपुर—प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से बुधवार को सुजानपुर में स्वच्छता रैली होगी। शहर के चप्पे-चप्पे पर स्वच्छता अभियान चलेगा। इसमें प्रशासन सहित स्कूलों के छात्र भाग लेंगे। उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। एसडीएम स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले लोगों बच्चों एवं विभागीय अधिकारियों तथा समाजसेवा में अग्रणी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। स्वच्छता की ध्येय को लेकर आगे बढ़ रहा ‘दिव्य हिमाचल’ का कारवां बुधवार को सुजानपुर पहुंचेगा। स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के साथ ही सफाई अभियान छेड़ा जाएगा। स्कूलों के बच्चे रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का महत्त्व बताएंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले आयोजित होने वाले इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्वच्छता रैली में सैनिक स्कूल सुजानपुर विशेष भूमिका निभा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ पूरे प्रदेश में स्वच्छता रैली का आयोजन करता आया है। सुजानपुर बाबा स्वरूप गिर महाराज की नगरी को साफ -सुथरा किया जाएगा। 28 नवंबर बुधवार को सुबह दस बजे यह विशेष अभियान चलेगा। इसमें कला मंच के पास लोग, बच्चे, विभागीय उच्च अधिकारी, कर्मचारी, विशिष्ट लोग, निजी एवं सरकारी स्कूलों के प्राचार्य व उपप्राचार्य स्कूल स्टाफ  उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी सुजानपुर शिवदेव सिंह जहां स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे, वहीं लोगों के साथ मिलकर ऐतिहासिक मैदान को चकाचक करेंगे। स्कूली बच्चे मैदान की सफाई में विशेष योगदान देंगे। इसके बाद एक स्वच्छता रैली शहर में निकालेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सुजानपुर के स्कूलों शिक्षण संस्थानों सरकारी गैर सरकारी संस्थानों को इस स्वच्छता रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिवदेव सिंह ने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप की इस मुहिम का स्वागत किया है और कहा है कि उनकी इस मुहिम में सुजानपुर उपमंडल कार्यालय कर्मचारी एवं सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी इस स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। इस अभियान को केवल मात्र नारों तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा। इसे धरातल पर उतारकर ऐतिहासिक मैदान को साफ -सुथरा किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App