सुजानपुर पहुंचा‘दिव्य हिमाचल’का स्वच्छता कारवां, चौगान किया चकाचक

By: Nov 29th, 2018 12:15 am

मीडिया ग्रुप की पहल का हर कोई कायल, छात्रों सहित अधिकारियों ने भी साफ-सफाई कर पेश की मिसाल

सुजानपुर -प्रदेश के मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से बुधवार को सुजानपुर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।स्वच्छता रैली में उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। सर्वप्रथम एसडीएम ने मंच से उपस्थित स्कूली छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया। रैली शुरू करने से पहले सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  इसके बाद रैली को हरी झंडी दी गई। हरी झंडी मिलते ही सुजानपुर चौगान में पहुंचे सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित पूरा प्रशासन सफाई में जुट गई। देखते ही देखते चौगान में फैली सारी गंदगी साफ हो गई। इस दौरान करीब दो टन कचरा एकत्रित किया गया है। कचरा एकत्रित कर साथ चल रहे नगर परिषद के ट्रैक्टर में डाला गया। करीब दो किलोमीटर एरिया में फैला चौगान एकदम चकाचक हो गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं मैदान में उतरकर चौगान का कचरा उठाया। अधिकारियों को ऐसा करता देख स्कूली छात्रों के हौंसले बुंलंद हो गए।   ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से आयोजित रैली में बुधवार सुबह आठ बजे से ही स्कूलों के छात्र व अधिकारी जुटना शुरू हो गए थे। नौ बजे सभी स्कूलों के छात्र चौगान में पहुंचे गए। हाथ में स्वच्छता के स्लोगन लिए छात्र स्वच्छता के नारे लगा रहे थे। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद बीडीओ सुजानपुर मुनीष सोनी तथा थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने भी स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे।  मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों में बीडीओ सुजानपुर मुनीष गुप्ता, थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल, सीडीपीओ सुजानपुर बलवीर सिंह बिरला, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी, एएमएस कृषि विभाग रवि शर्मा, प्रिंसीपल सिलिकॉन मॉडल पब्लिक स्कूल प्रो. पीएस चंदेल, बीईईओ सुजानपुर रमेश चंद सांगला, गु्रप इंस्ट्रक्टर सुदेश चंदेल, प्रिंसीपल हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सपन गुप्ता, प्रिंसीपल महाराजा संसार चंद सीनियर सेकेंडरी सकूल नसीम राजा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, वाईस प्रिंसीपल सैनिक स्कूल बिंग कमांडर जेएस परमार, आईटीआई सुजानपुर के प्रिंसीपल दिलबाग ठाकुर, न्यू इंडियन डिफेंस अकादमी के निदेशक प्रकाश सडियाल, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल सीमा रांगड़ा, समाजसेवी रविंद्र डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के प्रिंसीपल चंद्रशेखर शर्मा, उप-प्राचार्य मंजरी महाजन, खंड स्वास्थ्य अधिकारी संजय भारद्वाज उपस्थित रहे।

ये स्कूल रहे शामिल

स्वच्छता रैली में सिलिकॉन स्कूल, न्यू इंडियन डिफेंस अकादमी, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, महाराजा संसार चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ठाकुर जगदेव चंद डिग्री कालेज सुजानपुर, हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं ने भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App