सूद ने झटके 4 विकेट, दिल्ली मजबूत

By: Nov 13th, 2018 6:25 pm

नयी दिल्ली –  दिल्ली ने घरेलू मैदान पर संतोषजनक बल्लेबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को यहां फिरोज़शाह कोटला मैदान पर पहली पारी में 317 बनाने के बाद विपक्षी टीम हिमाचल प्रदेश के स्टप्स तक आठ विकेट झटक लिये। दिल्ली ने पहली पारी में 92.5 ओवर में 317 रन बनाये। इसके बाद दिन की समाप्ति तक उसने मेहमान टीम हिमाचल प्रदेश के 62 ओवर में 216 रन पर आठ विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हिमाचल अभी दिल्ली के स्कोर से 101 रन पीछे है और उसके दो विकेट शेष हैं। हिमाचल के बल्लेबाज़ मयंक डागर 21 रन और पंकज जायसवाल 23 रन बनाकर मैदान पर है। मेजबान टीम के गेंदबाज़ों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुये हिमाचल के ओपनर प्रियांक खंडूरी(1) का विकेट सस्ते में निकाल लिया जिन्हें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने पगबाधा किया। दिल्ली के गेंदबाज़ों ने मात्र 58 रन तक हिमाचल के छह विकेट निकालकर उसे मुश्किल में डाल दिया। विकास मिश्रा ने ओपनिंग क्रम के अंकुश बैंस(22) और कप्तान प्रशांत चोपड़ा(28) को आउट किया। वरूण ने निखिल गंगटा(शून्य) और सुमित वर्मा(शून्य) को खाता भी खोलने नहीं दिया जबकि आकाश वशिष्ठ को एक रन पर अपना शिकार बनाकर हिमाचल के मध्यक्रम को झकझोद दिया। हालांकि एकांत सेन ने 46 और रिषी धवन ने 64 रन की पारियों से हिमाचल को संभाला और 181 के स्कोर तक ले गये।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App