स्कूलों में बेस्ट सिंगर बैंड मास्टर की परख

By: Nov 12th, 2018 12:20 am

 शिमला —हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पहली बार हर साल बेस्ट सिंगर, डांसर और बैंड मास्टर का चयन किया जाएगा। स्कूलों से चुने जाने वाले बेस्ट मास्टर को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी भेजा जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने यह योजना तैयार की है। इसमें नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को मौका दिया जाएगा। स्कूलों में हर साल ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें बेस्ट नृत्य करने वाले छात्र को तो राष्ट्रीय स्तरीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा, साथ ही स्कूलों में बेस्ट सिंगर और बैंड मास्टर की टीम को भी बाहरी राज्यों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों की प्रतिभा को उजागर करें। सरकारी स्कूल के छात्र पढ़ने के अलावा और किस चीज में रुचि ले रहे हैं, उसके अनुसार उन्हें स्कूल में तैयारियों के लिए एक्स्ट्रा समय दिया जाए। वहीं ये भी आदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए हैं कि हर साल स्कूल में कला उत्सव व बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इन आयोजनों के माध्यम से ही ऐसे छात्रों की प्रतिभा को छोटे स्टेज से आगे लाने का प्रयास किया जाए। बताया जा जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों को भी इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं स्कूलों में नवंबर माह तक कला उत्सव बैंड प्रतियोगिता में बेस्ट डांसर, सिंगर और बैंड मास्टर की रिपोर्ट सौंपने के बारे में आदेश जारी किए हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि बैंड मास्टर की टीम में जो छात्र सलेक्ट किए जाएंगे, उनके नाम अलग-अलग होने चाहिएं। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में कला उत्सव का आयोजन तो पहले भी किया जाता था, लेकिन इस बार बैंड प्रतियोगिता पहली बार ही सरकारी स्कूल में आयोजित की जा रही है। हर जिले से आठ प्रतिभागी तीनों प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर भाग लेंगे। वहीं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी कोे राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। कला उत्सव व बैंड प्रतियोगिता में बेस्ट कार्य करने वाले स्कूलों को भी राज्य सरकार सम्मान देगी।

हर साल भारत सरकार को रिपोर्ट

भारत सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को ये आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग को हर साल स्कूलों से बैंड प्रतियोगिता और कला उत्सव की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजनी होगी। इस रिपोर्ट में शिक्षा विभाग इस पर भी नजर रखेगा कि किस स्कूल ने इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App