स्टार्टअप योजना पर जागरूक किए छात्र

By: Nov 23rd, 2018 12:05 am

बनीखेत—केंद्र और प्रदेश सरकार की स्टार्टअप योजनाएं प्रदेश के युवा पीढ़ी को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में लाभकारी साबित हो सकती हैं। यह जानकारी गुरुवार को बख्शी टेकचंद डीएवी कालेज बनीखेत स्टार्टअप वैन के साथ पहुंचे केंद्र तथा प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारी ने दी। इस अवसर पर स्टार्टअप योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित छात्र और छात्राओं को अवगत कराया गया।  जिला उद्योग विभाग चंबा के प्रोत्साहन अधिकारी ओंकार सिंह ने उपस्थित बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं की भी जानकारी दी गई। स्टार्टअप वैन में स्थापित वीडियो के माध्यम से भी बच्चों को जागरूक किया गया। स्टार्टअप वैन के साथ आए संयोजक अरुण कुमार ने भी छात्रों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिला उद्योग केंद्र चंबा के प्रबंधक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 तारीख को चंबा में इसी तरह का बूथ कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजीकरण भी किया जाएगा। डीएवी कालेज बनीखेत में लगभग 300 बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. बलजीत पटियाल स्टाफ  ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की स्टार्टअप योजना का लाभ उठाकर युवा स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App