सीरिया में आतंकवादी क्लोरीन गैस का इस्तेमाल करने की फिराक में :रूस

By: Nov 2nd, 2018 10:30 am

सीरिया में आतंकवादी क्लोरीन गैस का इस्तेमाल करने की फिराक में :रूस

सीरिया में सरकारी सेनाओं के अभियान को विफल बनाने के लिए आतंकवादी नागरिक ठिकानों में जहरीली क्लोरीन गैस के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं। वरिष्ठ रूसी सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है।लेफ्टिनेंट जनरल व्लादिमिर सावछेंको के हवाले से संवाद समिति तास ने बताया “ रूसी सेनाओं के पास जो जानकारी है उससे पता चलता है कि अहरार अल शाम अौर जायस अल इजा संगठन के आतंकवादियों ने सरकारी सेनाओं के हमलों को विफल बनाने की नई रणनीति बनाई है और येे संगठन जहरीली गैस क्लोरीन के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं।सैैन्य अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने हामा शहर के 20 किलोमीटर दूूर क्वालात अल मादिक शहर में क्लोरीन से भरे दो टैंकर भेजे हैं और इनकी योजना यह है कि जब सीरियाई सेना आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी तो नागरिक ठिकानों में इस जहरीली गैस का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इदलिब क्षेत्र में अभी भी हथियारबंद आतंकवादी समूूह संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं और पिछले 24 घंटों में लाताकिया और तेल माराक क्षेत्रों में गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में सीरियाई सेना के तीन सैनिक मारे गए हैं और चार अन्य घायल हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App