21 छात्रों से पूछा सवाल  सिर्फ एक ने दिया जवाब

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

भरमौर—जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था का बुरी तरह से पटरी से उतर चुकी है और शिक्षा के नाम पर महज खाना-पूर्ति ही की जा रही है। हालात यह है कि कई स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को माइन्स और सामान्य ज्ञान तक के प्रश्न भी हल नहीं हो पा रहे है। क्षेत्र के स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था की परख का एडीएम भरमौर पीपी सिंह द्वारा छेड़े गए अभियान में शैक्षणिक व्यवस्था की पूरी खोल खुलकर सामने आ रही है। बुधवार को उच्च पाठशाला लामू में निरीक्षण के लिए पहंुचे एडीएम के समक्ष दसवीं कक्षा के बच्चे एक आसान से सवाल को हल करने के लिए बंगले झांकते नजर आए और 21 में से मात्र एक विद्यार्थी ही इसे हल कर पाया। लिहाजा एडीएम भरमौर ने मौके पर ही स्कूल के मुखिया और शिक्षक की जमकर क्लास लगा दी। दरअसल इन दिनों भरमौर क्षेत्र की होली घाटी के स्कूलों का औचक निरीक्षण एडीएम भरमौर कर रहे है। इससे पहले मंगलवार को एडीएम भरमौर ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में भी कक्षाओं में पहंुच कर बच्चों से सवाल पूछे गए थे और इस दौरान होली स्कूल में शिक्षकों की मेहनत साफ  झलकी और बच्चों ने भी पूछे गए सवालों को हल किया। इसी कड़ी में बुधवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह उच्च पाठशाला लामू पहंुचे। इस दौरान एडीएम ने दसवीं कक्षा में जाकर बच्चों को एक सवाल दिया। अलबता कक्षा के 21 में से महज एक बच्चा ही इसका हल कर पाया। इस पर एडीएम ने संबंधित शिक्षक से इसकी वजह पूछी तो उनकी दलील थी कि बेस कमजोर है। शिक्षक की इस बेतुकी सी दलील पर एडीएम भरमौर ने संबंधित शिक्षक और स्कूल प्रबंधन की भी जमकर क्लास ली। उन्होंने स्कूल के मुखिया को दो टूक आदेश दिए है कि समय-समय पर वह स्वयं बच्चों की कक्षाएं लेकर शैक्षणिक स्तर की परख करें। वहीं, इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगत राम ने स्कूल भवन का मुददा एडीएम भरमौर के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ड्राइंग बनाकर आगामी औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश दिए है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App