9 रुपए ज्यादा किराया लेकर 15 किलोमीटर

By: Nov 29th, 2018 12:15 am

पहले ही बस से उतार दी 75 साल की बुजुर्ग

 स्वारघाट —एचआरटीसी बसों में जहां सवारियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है, वहीं सवारियों को स्टेशन पर न उतारकर बीच रास्ते में ही उतार दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार सुबह स्वारघाट में पेश आया। इस मामले में कुल्लू डिपो की मनाली-दिल्ली रूट पर चलने वाली बस के  परिचालक ने एक तो बुजुर्ग महिला से मनमाना किराया वसूला, तो वहीं दूसरी ओर वृद्ध महिला को स्टेशन पर न उतारकर 15 किमी पीछे ही उतार दिया। टाली के समाजसेवी ने बुजुर्ग महिला को स्वारघाट बस स्टॉप पर बुजुर्ग महिला को रोते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने आरएम कुल्लू से इस बारे शिकायत की और आरएम कुल्लू ने अन्य एचआरटीसी बस से बुजुर्ग महिला को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। बुजुर्ग रामआसरी (75) पत्नी स्वर्गीय अर्जुन सिंह गांव देहनी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब ने बताया कि ग्राम पंचायत तन्बौल के बनेर गांव में कुछ दिन से रिश्तेदारी में आई हुई थी। बुधवार को वह बनेर से अपने घर देहनी जा रही थी और वह बनेर से एचआरटीसी की कुल्लू डिपो की बस, जो कि मनाली से दिल्ली जा रही थी, उसमें सवार हुई, उसके पास दो छोटी बोरियां थीं, जिनमे अदरक, कचालू आदि भरा हुआ था। परिचालक ने उसका बनेर से देहनी तक का 41 रुपए का टिकट काटा और बोरियों का टिकट न काटकर उससे 50 रुपए ले लिए, जो कि टिकट से नौ रुपए ज्यादा थे। इसके बाद स्वारघाट पहुंचने पर बस को नालागढ़ की तरफ मोड़कर बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती वहां उतार दिया गया और उसका सामान भी बस से बाहर फेंक दिया। रामआसरी देवी ने बताया कि उनके चार बेटे हैं, दो आर्मी में हैं।  महिला से ज्यादा किराया तो वसूला ही और उसका अपमान किया गया है। महिला ने परिवहन मंत्री से इस मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उस रूट पर जानी ही नहीं थी बस

कैंचीमोड़ से गरामोड़ा तक एनएचएआई द्वारा एनएच पर तारकोल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते पिछले कई दिनों से एकतरफा यातायात की ही सुविधा है। बिलासपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को स्वारघाट से बाया नालागढ़ भेजा जा रहा है और केवल कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ आने वाले वाहनों को ही एनएच से होकर भेजा जा रहा है। बस के परिचालक को पता था कि राजमार्ग की रिपेयर के चलते बस को बाया नालागढ़ भेजा जाएगा, फिर भी उसने वृद्ध महिला का देहनी का टिकट काटा और महिला को स्वारघाट में ही उतार दिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App