अमरीकी जज ने उत्तर कोरिया पर लगाया 50 करोड़ डालर का जुर्माना

By: Dec 26th, 2018 12:01 am

वाशिंगटन। अमरीका की एक संघीय अदालत ने उत्तर कोरिया को ओटो वार्मबियर की बर्बर मौत के मामले में 50 करोड़ डालर से ज्यादा का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यह आदेश उस वाद पर दिया गया जो वार्मबियर के परिजन ने दाखिल किया था। अमरीकी जिला न्यायाधीश बेरिल होवेल ने परिवार के साथ सहमति जताते हुए वार्मबियर के साथ हुए बर्बर दुर्व्यवहार के लिए उत्तर कोरिया की तीखी निंदा की और कहा कि उत्तर कोरिया को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। उन्होंने फ्रेड एंव सिंडी वार्मबियर को चिकित्सीय खर्चों, आर्थिक नुकसान तथा पीड़ा के हर्जाने के रूप में यह राशि देने का आदेश दिया है। दोनों का आरोप था कि उनके बेटे को बंधक बना कर रखा गया और उसे प्रताडि़त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App