अमेरिका में लड़ने का सपना पूरा करेंगे विजेन्दर

By: Dec 6th, 2018 3:37 pm

अमेरिका में लड़ने का सपना पूरा करेंगे विजेन्दर

नयी दिल्ली-भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह मुक्केबाजी के मक्का कहे जाने वाले अमेरिका में लड़ने का अपना सपना पूरा करेंगे।अपने प्रोफेशनल करियर में सभी 10 मुकाबले जीत चुके ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेन्दर ने गुरूवार को यहां कहा,“मेरा यह मुकाबला 2019 में फरवरी के आखिर या मार्च के शुरू में हो सकता है। मुकाबले की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि यह फरवरी-मार्च में होगा।”33 वर्षीय विजेन्दर ने हाल ही में जाने माने मुक्केबाजी प्रमोटर बॉब एरम के साथ कई वर्ष का करार किया था। सुपर मिडलवेट मुक्केबाज़ विजेन्दर ने अपने 10 मुकाबलों में से एक को छोड़कर बाकी नौ भारत में लड़े हैं। उनका एक मुकाबला इंग्लैंड में हुअा था। वह बॉब एरम के टॉप रैंक बैनर तले अगले साल अमेरिका में अपना पदार्पण करेंगे। तीन बार के ओलंपियन विजेन्दर ने कहा,“ अमेरिका मुक्केबाजी का मक्का है। मेरा सपना था कि मैं अमेरिका में अपना मुकाबला खेलूं और मेरा यह सपना जल्द ही पूरा हाेने जा रहा है। मेरे प्रमोटर नीरव तोमर मुकाबले की तारीखों को लेकर बात कर रहे हैं और यह मुकाबला अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध मेडिसन स्क्वेयर में होगा।”

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App