इज्जर में खुलेगा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

By: Dec 26th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ –केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के इज्जर जिला में बना राष्ट्रीय कैंसर संस्थान जनवरी के तीसरे हफ्ते में खोल दिया जाएगा। इसे देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कहा जा रहा है। इस संस्थान को देश में कैंसर की बीमारी के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में अहम माना जा रहा है। यह उत्तरी क्षेत्र में कैंसर के बेहतर इलाज की कमी को दूर करने में भूमिका अदा करेगा। नड्डा ने दिल्ली के एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि झज्जर में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को जनवरी के तीसरे हफ्ते में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत संचालित होगा। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली केंद्र सरकार ने 2013 में इस संस्थान को मंजूरी दी थी। 2035 करोड़ रुपए की लागत से यह बनकर तैयार हुआ है।

200 बेड की व्यवस्था

इस संस्थान में कुल 710 बेड होंगे। इनमें से कैंसर पर अनुसंधान करने के लिए 200 बेड होंगे। बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा को पिछले हफ्ते आंशिक रूप से खोला गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App