इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 27 दिसंबर तक मांगें परचेज ऑर्डर

By: Dec 2nd, 2018 12:02 am

शिमला —राजधानी शिमला सहित धर्मशाला के लिए खरीदी जाने वाले इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर अब निगम प्रबंधन को 27 दिसंबर से पहले बसों की खरीद के लिए परचेज आर्डर जारी करने होंगे। इससे पहले खरीद आर्डर के लिए निगम प्रबंधन को  29 नवंबर की तिथि निधार्रित की गई थी। मगर अब केंद्र ने परचेज ऑर्डर की तिथि को एक माह ओर एक्सटेंड कर दिया है।   बसों की खरीद के लिए टेंडर प्र्रक्रिया की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। इसके पश्चात बसों की खरीद के लिए परचेज ऑर्डर जारी किया जाएगा।  परिवहन निगम में पहले से 25 इलेक्ट्रिक बसें कुल्लू मनाली में चलाई जा रही है और इसके साथ ही 50 इलेक्ट्रिक टैक्सी प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाई जा रही है। इसके साथ ही अब 85 इलेक्ट्रिक बसों की और खरीद की जाएगी। जिनमें 30 बसों के लिए खरीद आर्डर जारी कर दिए हैं, जबकि अब 55 और इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए आगामी प्रक्रिया अम्ल में लाई जाएगी।  केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक देश मे इलेक्ट्रिक वाहनों का पूरी तरह से प्रचलन बढ़ाने के लिए इन वाहनों की खरीद की जा रही है, ताकि आम आदमी का भरोसा भी इन वाहनों पर हो सके।  एचआरटीसी के सीजीएम एचके गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने बसों के परचेज ऑर्डर के लिए निगम को एक माह की एक्सटेंशन दे दी है।  निगम में खरीदी जाने वाली पर्यावरण मित्र इलेक्ट्रिक बसें बिना गेयर की होंगी। इन बसों को चलाने में जहां बस चालकों को आसानी होगी वहीं पर गेयर डालने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक  बसों में अधिक क्षमता वाली बैटरी लगी होगी, जो  जो कि आधे घंटे चार्च करने के बाद 200 किलोमीटर तक बस चलाने में सक्षम होगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App