ईरान ओपेक-गैर ओपेक समिति में नहीं रहना चाहता: जांगेनेह

By: Dec 6th, 2018 10:45 am

ईरान ओपेक-गैर ओपेक समिति में नहीं रहना चाहता: जांगेनेह

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगेनेह ने कहा है कि ईरान संयुक्त ओपेक-गैर-ओपेक मंत्रिस्तरीय निगरानी समिति (जेएमएमसी) का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं है।श्री जांगेनेह कहा कि जेएमएमसी तेल उत्पादन में कटौती सौदे के क्रियान्वयन की निगरानी एवं इसकी परिस्थितियों को बदलने के लिए सिफारिशों को जारी कर रही है।उन्होंने कहा कि समिति का अस्तित्व अनावश्यक है और इसने पिछले 12 महीनों के दौरान अपने अधिकार से परे कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समिति को अपने अधिकारों के अनुरूप कार्य करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि ओपेक पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों का संगठन है और ईरान ने इससे बाहर निकलने की घोषणा की है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App