ऊना के नौजवान हॉकी चैंपियन

By: Dec 27th, 2018 12:01 am

प्रतियोेगिता के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर को दी मात

ऊना – हॉकी हिमाचल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी मुकाबलों का बुधवार को स्थानीय इंदिरा मैदान में समापन हो गया। इस राज्य स्तरीय मुकाबले में 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें ऊना ने हमीरपुर की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले सेमीफाइनल में ऊना ने मंडी को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में हमीरपुर ने कांगड़ा को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला ऊना व  हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें ऊना ने हमीरपुर को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से परास्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि हमीरपुर उपविजेता रहा। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर पहुंचे। इस दौरान बाबा अमरजोत सिंह बेदी नगर परिषद अध्यक्ष बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय मुकाबले में बेस्ट फॉरवर्ड का खिताब ऊना के अरमान को मिला, जबकि बेस्ट खिलाड़ी का खिताब हरदीप हमीरपुर, बेस्ट गोलकीपर ऊना के देवांश, बेस्ट फुलबैक खिलाड़ी मंडी के अजीत सिंह रहे। इस अवसर पर हॉकी हिमाचल के महासचिव रमेश पठानिया, उपाध्यक्ष सुमन पूरी, कोषाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा, जिला महासचिव हॉकी ऊना सुमीत शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मदन पूरी, आयोजन समिति अध्यक्ष राजन, उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, राजेंद्र वशिष्ट, पवन कपिला, सचिव सतरूप, हरगोबिंद, डिंपल ठाकुर, राकेश सामा, अश्वनी कश्यप, मोहित बेदी, खामोश, ऋषि मोहन, हरजीत अटवाल, प्रेस सचिव राजकुमार पठानिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App