एक नजर

By: Dec 15th, 2018 12:04 am

सिद्धेश-श्रेयस ने ठोके शतक  हार्दिक पांड्या को दो विकेट

मुंबई – श्रेयस अय्यर(178) और सिद्धेश लाड(130) के शानदार शतकों और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 283 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 421 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। सिद्धेश ने 173 गेंदों की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि श्रेयस ने ज्यादा आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 139 गेंदों पर 17 चौके और 11 छक्के उड़ाए। इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेल रहे बड़ौदा के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई के ओपनरों आदित्य तारे और विलास ऑती को आउट किया। पांड्या ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन पर दो विकेट लिए। भार्गव भट ने 67 रन पर तीन विकेट हासिल किए।

दिल्ली के खिलाफ केरल के 291  रन, शिवम ने झटके चार विकेट

तिरुवनंतपुरम –ओपनर पोनम राहुल (77), विनुप मनोहरन(नाबाद 77) और जलज सक्सेना(68) के शानदार अर्द्धशतकों से केरल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। राहुल ने 129 गेंदों की पारी में दस चौके और दो छक्के लगाए, जबकि क्रीज़ पर जमे हुए मनोहरन ने 176 गेंदों में सात चौके लगाए। सक्सेना ने 113 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। दिल्ली की ओर से शिवम शर्मा ने 78 रन पर चार विकेट लिए। आकाश सूदन, विकास मिश्रा और शिवांग वशिष्ठ को एक-एक विकेट मिला।

आशुतोष की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने मेघालय 125 पर समेटा

शिलांग – आशुतोष अमन(51 रन पर आठ विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मेघालय को प्लेट ग्रुप मुकाबले की पहली पारी में 125 रन पर समेट दिया। मेघालय के लिए ओपनर राज बिस्वा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। बिहार ने स्टम्प्स तक दो विकेट पर 80 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 45 रन से पीछे है।

विजय की दमदार पारी से पंजाब के खिलाफ तमिलनाडु के 9/213

मोहाली – मनप्रीत गोनी (55 रन पर पांच विकेट) और बलतेज सिंह(43 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से पंजाब ने तमिलनाडु को ग्रुप बी मैच की पहली पारी में नौ विकेट पर 213 रन पर रोक दिया। तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने 122 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए।

भारत को हाकी वर्ल्ड कप में छठा स्थान, जर्मनी पांचवें नंबर पर

भुवनेश्वर – हाकी विश्वकप में 43 साल के लंबे अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद मेजबान भारत को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ है। भारत को पिछले विश्वकप में नौवां स्थान हासिल हुआ है। भारत को क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड के हाथों 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। टूर्नामेंट में अब शनिवार को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे, जिसमें इंग्लैंड का मुकाबला विश्व की तीसरे नंबर की टीम और ओलंपिक रजत विजेता बेल्जियम से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गत दो बार का चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया का सामना हॉलैंड से होगा। रविवार को कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के मुकाबले खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों जर्मनी को पांचवां, मेजबान भारत को छठा, अर्जेंटीना को सातवां और फ्रांस को आठवां स्थान मिला।

होप का दूसरा शतक भी बेकार  बांग्लादेश ने 2-1 जीती सीरीज

सिलहट – मेहदी मिराज (29/4) के बाद तमीम इकबाल (नाबाद 81) और सौम्य सरकार (80) के अर्द्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (108) के लगातार दूसरे शतक के बावजूद नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App