कांदू कार हादसाः दुल्हन शिवानी की हालत गंभीर, टांडा रैफर

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

चंबा—पठानकोट एनएच मार्ग पर गुरुवार को शाम कांदू के पास हुई कार दुर्घटना में मारी गई सुनिता के शव का शुक्रवार को मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। इसी बीच दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक और दुल्हन शिवानी व नीतू की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया गया है। नीतू की हालत में सुधार न होता देख उसे शुक्रवार को टांडा से पीजीआई चंडीगढ रैफर किया गया है। दुर्घटना में घायल दूल्हे व एक अन्य मेडिकल कालेज चंबा में उपचाराधीन है, जिनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को दस- दस हजार और चंबा में उपचाराधीन दो घायलों को पांच- पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर आरंभिक जांच के आधार पर कार चालक के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच में जुटी हुई है। गुरुवार शाम कांदू के पास बारातियों से भरी कार गहरी खाई में जा गिरी थी। परिणामस्वरूप इसमें दूल्हा- दुल्हन समेत छह लोग घायल हो गए थे। जिनमें एक घायल ने बाद में मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था। इसी बीच दुर्घटना में घायल दुल्हन शिवानी व उसकी बहन नीतू और चालक अनूप कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद टांडा भेज दिया गया था। दुर्घटना में घायल नीतू की हालत फिलहाल काफी नाजुक बनी हुई है। बहरहाल, कांदू के पास गत शाम हुए कार दुर्घटना के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App