केएमवी ने छात्रों को दिए करियर टिप्स

By: Dec 19th, 2018 12:01 am

जालंधर -भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर ने जिला प्रशासन द्वारा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय करियर गाइडेंस सबंधित स्पार्क 2018 मेले में भाग लिया। 18 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को पंजाब के इकलौते कालेज केएमवी को यूजीसी से मिले दर्जे के बारे में, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त डीडीयू कौशल केंद्र के अंतर्गत कालेज में चल रहे वोकेशनल बीवॉक कोर्सिस तथा एमवाक कोर्सिस के साथ-साथ अन्य साइंस, सोशल साइंसिस कोर्सिस के बारे में भी विस्तार से बताया। इस मेले में कालेज के लगे स्टॉल में विद्यार्थियों को उनकी रुचि और अवसरों के अनुसार अध्यापकों द्वारा गाइड किया गया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने जिला प्रशासन द्वारा इस मेले के आयोजन की सराहना की और बताया कि केएमवी पिछले पांच वर्षों से लगातार इस आयोजन में भाग लेता आ रहा है। इस तरह के प्रोग्राम करियर के चयन में महत्त्वपूर्ण रोल अदा करते है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App