गेल को मानहानि मामले में मिले 3 लाख डॉलर

By: Dec 3rd, 2018 4:49 pm

सिडनी- विंडीज़ क्रिकेटर क्रिस गेल को सोमवार को आस्ट्रेलियाई अदालत से महिला उत्पीड़न के एक मानहानि मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी और कानूनी लड़ाई जीतने के साथ उन्हें तीन लाख डॉलर का मुआवजा भी मिला।फेयरफैक्स मीडिया ने तूफानी बल्लेबाज़ गेल पर एक महिला के हवाले से उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक महिला मालिशिया ने आरोप लगाया था कि गेल ने वर्ष 2015 विश्वकप के दौरान सिडनी में उनके सामने अपने कपड़े उतार दिये थे। मीडिया में इसे लेकर कई लेख लिखे गये थे जिससे गेल ने इंकार किया था और फेयरफैक्स मीडिया पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।जमैका के ट्वंटी 20 विशेषज्ञबल्लेबाज़ ने वर्ष 2016 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अक्टूबर 2017 में जूरी ने माना कि पत्रकार गेल के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सके। अपने फैसले में न्यू साउथ वेल्स सर्वाेच्च अदालत की लूसी मैककैलम ने माना कि गेल मीडिया में प्रकाशित लेखों से काफी आहत हुये हैं और इससे क्रिकेट जगत, प्रशंसकों, कोचों और अधिकारियों के बीच उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।-हालांकि फेयरफैक्स मीडिया ने अदालत के इस फैसले का विरोध जताते हुये अागे अपील करने का फैसला किया है। 

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App