चंबा में लगाए 27 फर्जी मीटर

By: Dec 20th, 2018 12:15 am

बिजली बोर्ड के दो कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि डाली जेब में 

मैहला – जिला चंबा के विद्युत उपमंडल राख में उपभोक्ताओं के घर फर्जी मीटर लगाकर बोर्ड को राजस्व का चूना लगाने के गड़बड़झाले का पर्दाफाश हुआ है। आरंभिक जांच में इस गड़बड़झाले में बिजली बोर्ड के दो कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। पड़ताल में पाया गया है कि इलाके में बिना सिक्योरिटी व रिकार्ड के 27 मीटर स्थापित किए गए हैं। अब बिजली बोर्ड प्रबंधन गड़बड़झाले का खुलासा होने के बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ  नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इलाके के कुछेक उपभोक्ताओं को काफी लंबे समय तक बिजली के मासिक बिल न मिलने पर जब पड़ताल के लिए बोर्ड कार्यालय आए तो इस गड़बड़झाले का सच सामने आया। बोर्ड कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने जब रिकार्ड खंगाला तो इन उपभोक्ताओं का कहीं कोई रिकार्ड नहीं पाया गया। इन उपभोक्ताओं की न तो रिकार्ड में सिक्योरिटी जमा थी और न ही बिजली मीटर पंजीकृत थे। मगर बोर्ड कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके घरों में तो बिजली के मीटर लगे हुए थे, जिस पर मामले की जांच की गई तो दो कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई। पता चला है कि यह कर्मचारी बोर्ड कार्यालय आने वाले लोगों से सिक्योरिटी राशि व फाइल लेकर जल्द मीटर लगाने की बात कहकर वापस लौटा देते। इन कर्मचारियों ने गड़बड़झाले के तहत उपभोक्ताओं के घरों में अवैध तरीके से बिजली के मीटर भी टांग दिए।  उधर, बिजली बोर्ड राख उपमंडल के सहायक अभियंता दिनेश मेहता ने बताया कि उन्हें इस मामले की जरा भी जानकारी नहीं थी। मगर अब जब पूरी बात का खुलासा हुआ है तो जिन कर्मचारियों ने यह सब किया है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गड़बड़ का ऐसे हुआ खुलासा

मीटर लगने के बाद जब 27 उपभोक्ता कई महीनों बाद बिजली का बिल नहीं आने पर दफ्तर पहुंचे तो यह जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कि उनके मीटर फर्जी हैं। क्योंकि मीटर का कोई भी रिकार्ड नहीं था। लोगों का कहना था कि उन्होंने सिक्योरिटी राशि व फाइल संबंधित कर्मचारियों को दी थी और कर्मियों ने बाकायदा उनके घरों में  मीटर भी लगा दिए हैं। मामला सामने आने पर विभाग भी हरकत में आ गया है और संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App