जल्द निपटेगा स्थायी पेंशन मामला

By: Dec 6th, 2018 12:01 am

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच को प्रबंधन से आस

कांगड़ा – हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने गत महीने शिमला में एचआरटीसी प्रबंध निदेशक को सौंपे आठ सूत्री मांगपत्र पर चर्चा की। इस दौरान कल्याण मंच की कांगड़ा में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी, प्रदेश महामंत्री बीर सिंह चौहान, मुख्य सलाहकार मधुसूदन शर्मा व कोषाध्यक्ष किशोरी लाल धनोटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। महामंत्री बीर सिंह चौहान ने शिमला में हुई बैठक की प्रोशीडिंग, जो मुख्य कार्यालय से प्राप्त हुई है, पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवगत कराया कि निगम प्रबंधन द्वारा पेंशन के स्थायी समाधान के बारे में सरकार से मामला उठाया गया है। अब पुनः मंडल निदेशक के माध्यम से सरकार से उठाया जाएगा। मासिक पेंशन को शीघ्र भुगतान के बारे में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सात व आठ फीसदी अंतरिम राहत के भुगतान के बारे में भी मंडल निदेशक के समक्ष मामला उठाया जा रहा है। ग्रेच्युटी लीव-इन-कैशमेंट के भुगतान के लिए अतिरिक्त राशि के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त सात प्रतिशत राशि, जो दैनिक आय से पेंशन फंड को स्थानांतरित की जा रही है, उसका उपयोग भी इस भुगतान हेतु किया जाएगा। श्री चौहान ने बताया कि प्रबंधन द्वारा अवगत करवाया गया है कि निदेशक मंडल की गत 25 जुलाई को हुई बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देय लाभों के भुगतान बारे यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे बीओडी द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। निगम प्रबंधन द्वारा अवगत करवाया गया है कि नवंबर से 1.02 करोड़ रुपए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु जारी कर दिए गए हैं, 4-9-14, 8-16-24-32 व 20 वर्ष के दो वेतन वृद्धियां व रिवाइस पेंशन केस के निपटारे के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बैठक में  हरनाम सिंह जरयाल, संसार चंद पठानिया, रमेश वालिया, जोगिंद्र सिंह पठानिया, निर्मल सिंह, हरबंस लाल, रमेश, मोहन लाल, राजकुमार जसवाल, अरविंद कुमार, रघुनाथ सिंह राणा, अशोक कुमार, भीखम परमार, सिमरो देवी, सुदर्शना देवी, अमृति देवी आदि मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App