जे एंड के में दबोचा भगोड़ा

By: Dec 17th, 2018 12:15 am

चंबा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 21 मामलों में था नामजद

चंबा – सदर पुलिस थाना की टीम ने हिमाचल व पंजाब में चोरी के 21 से अधिक मामलों में नामजद को पकड़ लिया है। पुलिस ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी नूर मोहम्मद उर्फ लाली पुत्र शरीफ मोहम्मद वासी गांव खंडयारू पोस्ट आफिस कल्हेल तहसील चुराह को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की कालीबाड़ी से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस चंबा भी लौट आई है। रविवार को आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार सितंबर माह में बालू से एक दुकान से कृषि औजार की चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया था, जबकि नूर मोहम्मद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। वह कई महीनों से परिजनों संग कठुआ के कालीबाड़ी में छिपा हुआ था।कुछ दिन पहले सदर पुलिस थाना टीम को नूर मोहम्मद के कठुआ के कालीबाड़ी में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर कालीबाड़ी में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच पुलिस को पता चला है कि आरोपी नूर मोहम्मद पर हिमाचल के विभिन्न जिलों व पंजाब के पठानकोट व गुरदासपुर आदि में चोरी के 21 से अधिक मामले दर्ज हैं। उधर, एसपी चंबा मोनिका भुटुंगरू ने इसकी पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App