ठंड-हिंसा के बीच वोटिंग

By: Dec 31st, 2018 12:02 am

पंजाब में 13276 पंचायतों के लिए चुनाव; औसतन 60 फीसदी मतदान, नतीजों पर नजर

चंडीगढ़ – पंजाब में शीतलहर के बीच रविवार को 13276 पंचायतों को चुनने के लिए मतदान हुआ। हालांकि सर्दी के कारण मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान की रफ्तार शुरुआत में धीमी रही। कुछ मतदान केंद्रों पर तो मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े थे। पंच और सरपंच पद के लिए करीब 8000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। करीब 4363 सरपंच और 46754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए  हैं। पंजाब में औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच फिरोजपुर जिला में बैलट बॉक्स को आग लगाकर भाग रहे बदमाशों ने एक वोटर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अमृतसर, पटियाला, कपूरथला और गुरदासपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में और भी हिंसक घटनाएं सामने आईं। जालंधर के नकोदर में एक उम्मीदवार की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद मतदान रद्द हो गया, वहीं बाकी सभी जगह संपन्न हो चुका है। अब सभी की नजरें नतीजे पर टिकी हैं। मतदान शुरू होने के साथ सबसे पहले अमतृसर जिला में अजनाला में ईंट-पत्थर चलने की घटना सामने आई थीं। दोपहर में अकाली दल के लोग रामनगर में वोटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। जालंधर जिला के नकोदर में वार्ड-2 के उम्मीदवार तरसेम लाल की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद 11 बजे चुनाव रद्द हो गया। तरनतारन और पटियाला में पोलिंग बूथ के अंदर हाथापाई की घटनाएं सामने आईं। यहां जमकर लोगों को थप्पड़ मारते हुए देखा गया। फिरोजपुर जिला के कस्बा ममदोट इलाके में गांव लखमीर के हिठाड़ में कुछ बदमाशों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर बैलट बॉक्स को बाहर फेंका और आग लगा दी। मुक्तसर के गांव कोलियांवाली में भी दोनों पक्षों में झगड़ा होने की खबर है। इस कारण यहां मतदान में बाधा आई। लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा के गांव देतवाल में दोपहर बाद दस से अधिक नकाबपोश युवकों ने पोलिंग बूथ पर जबरन एंट्री की और बैलट पेपर भी फाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने जाते समय हवाई फायर भी किए।

कहां कितना फीसदी हुआ मतदान

पंजाब में औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ। फतेहगढ़ साहिब में 65, पटियाला में 62, जालंधर और तरनतारन में 61, अमृतसर-फरीदकोट और फाजिल्का में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। मोहाली में 55 प्रतिशत तो बरनाला में 54 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अन्य जिलों में मतदान 44 से 48 फीसदी तक रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App