तीन संस्थानों में इंजीनियरिंग के नए कोर्स मंजूर

By: Dec 20th, 2018 12:01 am

सुंदरनगर – अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने हिमाचल प्रदेश के दो राजकीय बहुतकनीकी संस्थान और एक इंजीनियरिंग कालेज में अगले सत्र से नए कोर्स को शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। हिमाचल सरकार ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी है। इसे आगामी कार्रवाई के लिए एआईसीटीई को भेजा गया था। अब वहां से भी इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के निदेशक शुभकरण सिंह ने खबर की पुष्टि की है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान प्रगतिनगर शिमला में मेकेनिकल इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग कालेज प्रगतिनगर में ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और राजकीय बहुतकनीकी कालेज पांवटा साहिब में सिविल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नए कोर्सेज को शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जहां पर नए सत्र से ये कोर्स शुरू होंगे। वहीं, कुल्लू जिला के बहुतकनीकी कालेज में नया कोर्स शुरू करने को लेकर प्रक्रिया अभी पाइप लाइन में है, जो सिरे चढ़ते ही अमल में लाई जाएगी। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 15 से अधिक राजकीय बहुतकनीकी कालेज हैं और करीब चार इंजीनियरिंग कालेज सरकारी क्षेत्र में हैं। उधर, यह गर्व की बात है कि राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान बनकर उभरा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App